नगर पालिका कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से आया है।
बैतूल नगर पालिका की स्वच्छता संस्था में काम करने वाले 22 वर्षीय युवक दीपक पवार का शव शुक्रवार मलकापुर रोड के किनारे रक्त रणजीत अवस्था में मिला उसके शरीर पर धारदार हथियात से की गई चोटों के निशान थे बताया जा रहा है कि दीपक पिछले दो दिनों से लापता था। जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कमला जोशी डीएसपी गंज थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चेहरे, गर्दन, पीठ और सीने ओर सर पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि दीपक पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया।
पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे है।जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है माना जा रहा है कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।मृतक दीपक नगर पालिका की कचरा गाड़ी में हेल्पर के तौर पर कार्यरत था और परसों शाम से लापता था। उसके परिवार में मां और नानी हैं। उसके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो दीपक को शिशु अवस्था में ही घर छोड़कर चले गए थे। उसकी एक बहन थी, जिसकी पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है।
बैतूल एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक अंतिम बार किसके संपर्क में था और कहां गया था। ग्रामीणों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।