Shorts Videos WebStories search

घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस भरते आरोपी एवं गैस भरवाने वाला आटो चालक गिरफ्तार

Editor

whatsapp

थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनांक 14-01-2023 को दोपहर में क्राइम ब्रांच को   विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि रेतनाका कंचनपुर में राहुल पटेल नाम का लड़का अपने घर के आँगन मे अवैध रूप से आटो में एलपीजी गैस सिलेन्डर से गैस भरने का काम कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।

घरलू उपयोग की गैस को भरा जा रहा था ऑटो में

राहुल पटेल के घर के एक ऑटो क्रमांक एम पी 20 आर 6501 खड़ी थी आटो मे मोटर से घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली एच पी कंपनी के गैस का सिलेन्डर से गैस भरी जा रही थी, ऑटो का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पीछा पकड़ा, आटो चालक एवं गैस भरने वाले को पकडा नाम पता पूछने पर आटो चालक ने अपना नाम तुषार सुनेने उम्र 40 वर्ष निवासी जय भीमनगर थाना ग्वारीघाट बताया,  एवं गैस भरने वाले ने राहुल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी रेतनाका कंचनपुर ग्वारीघाट बताया.

आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत हुई कार्यवाही

घर के सामने से घरेलू उपयोग के एच पी कंपनी के तीन भरे एवं चार खाली घरेलू गैस सिलेण्डर एवं भारत गैस कंपनी का एक खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा जिसमें चार्ज करने के लिये लीड लगी है, एक गैस भरने की मोटर सिल्वर रंग की है जिस पर रेगुलेटर पाईप तथा विधुत कनेक्शन वायर लगा हुआ है,   आरोपी राहुल पटेल से गैस बिक्री के 1230 रुपये एवं ऑटो चालक से आटो क्रमांक एम पी 20 आर 6507 जप्त करते हुये आरोपी राहुल पटेल एवं ऑटो चालक तुषार सुनेने द्वारा अत्यधिक ज्वलनशील, विस्फोटक तरल पेट्रोलियम गैस सिलेण्डर के साथ उपेक्षा पूर्व व्यवहार करना तथा घरेलू उपयोग के सिलेण्डर को व्यवसायिक रूप में उपयोग करना पाये जाने पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3. 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत कार्यवाही की गई.

Khabarilal

उल्लेखनीय भूमिका-

आरोपियों केा अवैध रूप से घरेलू गैस आटो में रिफलिंग करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डेय , अतुल गर्ग आरक्षक अजय लोधी, थाना ग्वरीघाट के उप निरीक्षक प्रशांत मानेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

Jabalpur News जबलपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!