पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना सिहोरा की टीम द्वारा 2 सटोरियो को सट्टा लिखते हुयेे रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनांक 14-1-23 की शाम क्राईम ब्रांच की सूचना पर क्राई ब्रांच एवं थाना स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से नया बस स्टैण्ड हनुमानमंदिर के पास दबिश देते हुये कंकाली मोहल्ला सिहोरा निवासी जालिम उर्फ मंगल डुमार उम्र 30 वर्ष एवं अंकुश चौहान उम्र 20 वर्ष को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया, जालिम के कब्जे से नगद 7 हजार 40 रूपये एवं 1 मोबाईल तथा सट्टा पट्टी एवं अंकुश के कब्जे से नगद 9 हजार 10 रूपये, 1 मोबाईल तथा सट्टा पट्टी जप्त करते हुये दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत प्रथक प्रथक कार्यवाही की गयी है।
उल्लेखनीय भूमिका
सटोरियों को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, हर्ष वर्धन शर्मा, आरक्षक रंजीत यादव तथा थाना सिहोरा के सउनि लाल सिंह, आरक्षक नरेश गुप्ता, संतोष भालेकर की सराहनीय भूमिका रही।