उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद डिंडोरी मार्ग पर SECL जोहिला कार्यालय के सामने एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क में बीचो-बीच गिर गया है। पेड़ के गिरने से ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। बताया जा रहा कि जब पेड़ गिरा है उसके पहले ही कुछ वाहन यहां से गुजरे थे।हालांकि यह सड़क मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग माना जाता है।घटना 27 सितंबर की शाम 6 बजे की बताई जा रही है।
लोकल ट्रेन के पैसेंजरो को नौरोजाबाद स्टेशन से लेकर के जैसे ही ऑटो चालक इस रास्ते पर आने वाले थे लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण यह रास्ता खाली था नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को नहीं टाला जा सकता था।
पहले भी हो चुकी है घटना
इसी स्पॉट पर बीते वर्ष बारिश के दौरान एक पेड़ ऐसे ही सड़क पर धराशाई हो गया था। जिसे स्थानीय नगरीय निकाय और पुलिस की पहल के बाद में उसे सड़क से हटाया गया था। आज फिर एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिरने से अचानक हड़कंप की निर्मित हो गई है।
और पेड़ है गिरने की कगार पर

बीते वर्ष और इस वर्ष हो रही घटनाओं के बाद भी SECL प्रबंधन ने इस मामले से सीख नहीं ली है। आपको बता दें की जीएम कंपलेक्स की कॉलोनी के बाउंड्री के अंदर लगे हुए पेड़ काफी बड़े-बड़े हो गए हैं और अधिकतर पेड़ सड़क की ओर ऐसे ही झुके हुए हैं। यदि समय रहते इन पेड़ों को चिन्हित कर उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो आने वाले समय में भी ये पेड़ धराशाई होंगे और निश्चित रूप से कोई बड़ी घटना घट सकती है।
जल्द शुरू होगा रेक्सयू
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है नगर परिषद नौरोजाबाद को सूचना दे दी गई है जल्द ही रेस्क्यू उपरांत इस पेड़ को सड़क मार्ग से हटा कर आवागमन बहाल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि क्राउड कंट्रोल करने के लिए मौके पर पुलिस बल लगा दिया गया है।