Rewa News : यह तो पता नहीं चलता कि जो व्यक्ति थार खरीद लेता है या थार चलाने लगता है उसके सर पर खून क्यों सवार हो जाता है। आए दिन थार चालकों द्वारा सड़क पर खूनी खेल खेलने का मामला सामना आते रहता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है जहां एक थार चालक के द्वारा स्कूटी में सवार मां और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके बेटे की जान ले ली गई।
तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार परिवार को कुचला, एक की मौत। दो महिलाएं गंभीर संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती। थार सवार युवक अस्पताल से हुआ फरार। जांच में जुटी पुलिस।
रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। बर्थडे पार्टी से लौट रहे स्कूटी सवार परिवार को तेज रफ्तार थार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों के विरोध और घेराबंदी के बाद थार चालक मृतक और घायलों को अपने वाहन से संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अज्ञात थार वाहन और घायलों को छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के पिता ने बताया कि बेटे पुष्पेंद्र गौतम की मृत्यु हो गई एवं बेटी प्राची गौतम का हाथ और पैर टूट गया है और पत्नी केसकली गौतम को सिर में गंभीर चोट आई है।
सभी स्कूटी से जन्मदिन पार्टी में गए थे वहां से वापस आ रहे थे तो रास्ते में थार वाले ने टक्कर मार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।