Shorts Videos WebStories search

Gajara Raja Medical College के जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच सड़क पर हुआ बवाल

Correspondent

whatsapp

ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज GRMC दो हॉस्टलों के सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान दोनों हॉस्टल के छात्रों ने एक दूसरे की जमकर मारपीट कर दी। विवाद का कारण नए छात्रों को हॉस्टल में ठहराने और वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही कॉलेज डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी तो दोनों छात्र आपस में माफी मांगते हुए लौट गए। लेकिन देर रात एक बार फिर दोनों गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुछ जूनियर छात्र घायल हो गए। जिसके बाद डीन आरकेएस धाकड़ ने 26 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं पुलिस ने जूनियर छात्रों की शिकायत पर सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज GRMC के पुराने सरस्वती हॉस्टल और नए रविशंकर हॉस्टल के जूनियर और सीनियर छात्रों में नए विद्यार्थियों को अपने यहां ठहराने और वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ गए। झगड़े का पता चलते ही GRMC के डीन आरकेएस धाकड़ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया। जिसके बाद दोनो हॉस्टल के छात्र आपस में माफी मांगते हुए वापस हॉस्टल के लिए लौट गए। लेकिन देर रात दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच फिर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुछ जूनियर छात्रों को चोटें भी आई है। जिसका पता चलते ही डीन ने विवाद के वीडियो के आधार पर 26 छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में लिखा है कि झगड़ा करने वाले सभी छात्र शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग नहीं लें सकेंगे। इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन्हें सिर्फ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।

डॉ. RKS धाकड़ – डीन, गजराराया मेडिकल कॉलेज ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल स्टूडेंट भविष्य में इस प्रकार की हिंसक घटनाओं से बचें और आपसी सहयोग एवं अनुशासन का पालन करें। अगर किसी मेडिकल स्टूडेंट को कोई परेशानी है तो उन्हें बताएं। वहीं जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत कंपू थाना पुलिस से की हैं। वहीं पुलिस ने जूनियर छात्रों की शिकायत पर सिनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।