Crime News : जान पहचान के लोग और रिश्तेदार कब आपकी जान के दुश्मन बन जाए इसका पता ही नहीं चलता। ताजा मामला मध्य प्रदेश की रायसेन का है जहां चार आरोपियों के द्वारा एक व्यक्ति को करंट लगाकर पहले मारा गया और साख्य छुपाने के लिए शव को बोर में भरकर के कुएं में फेंक दिया गया। लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं लाश जब कुएं के ऊपर दिखने लगी तो इस मामले का खुलासा हो गया।
रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नईगढ़िया में 25 सितंबर को एक कुएं में बोरी में बंद, पत्थर से बंधी सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लाश की पहचान गांव के ही रम्मी उर्फ रामलाल अहिरवार (47) के रूप में हुई, जो 5 सितंबर से लापता था। एसडीओपी अनिल मौर्य और थाना प्रभारी श्याम सिंह राजपूत के नेतृत्व में बम्होरी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह राजपूत एवं उनकी टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में शानदार सफलता हासिल की।
जांच में सामने आया कि रामलाल की हत्या रामविशाल यादव के खेत में करंट लगा कर की गई थी। लेकिन घटना को छिपाने के लिए रामविशाल यादव ने अपने साथियों पुरुषोत्तम अहिरवार, रामचरण अहिरवार और बलबंत अहिरवार के साथ मिलकर लाश को बोरी में बंद किया और लोहे के तार से पत्थर बांधकर दो किमी दूर एक कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/25, धारा 103(1), 338(3)(5) बीएनएस व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि मुख्य आरोपी रामविशाल यादव अभी फरार है।