कोर जोन में पर्यटकों की एंट्री 1 अक्टूबर से शुरू हुई है और 2 अक्टूबर को कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बड़ी दुखद खबर आई है दरअसल एक साथ तीन बाघों की मौत का मामला आने से वन्य जीव प्रेमियों के बीच में मायूसी छा गई है।
मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की मौत का मामला सामने आया है।बताया जा रहा जाए कि दो कान्हा जोन मे, तो वही एक मुक्की जोन मे बाघ की मौत की खबर है। कान्हा जोन मे दो -दो माह के दो शावको की मौत और मुक्की जोन मे मावला बीट मे वयस्क बाघ हुई मौत बताई जा रही है।आपसी लड़ाई बताई जा रही मौत की वजह…..कान्हा प्रबंधन मामले की जांच में जुटी…..
कान्हा टाइगर रिजर्व में आज में 2 बाघ शावक और एक नर बाघ की मौत की जानकारी है जिसमें बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हुई है।पार्क के कान्हा रेंज में 1 से 2 माह के 2 मादा बाघ शावकों को नर बाघ द्वारा मारे जाने की खबर भी है।
वही मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में लगभग नर बाघ को दूसरे नर बाघ ( पट्टे वाला) ने मारा। दोनों प्रकरणों की जानकारी कान्हा के हाथी गश्ती दल द्वारा दी गई| कान्हा नेशनल पार्क के इतिहास में बाघों के मौतों की बड़ी ओर दुखद घटना। स्थानीय अमले द्वारा सभी शव बरामद कर NTCA के प्रोटोकोल अनुसार कार्यवाही की गई | पार्क प्रबंधन के अधिकारी और डॉक्टर्स की टीम के द्वारा शव का परीक्षण कर अंतिम संस्कार किया गया ।











