Shorts Videos WebStories search

TI Suspended : पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ने टीआई को किया निलंबित जानिए कारण

Sub Editor

whatsapp

TI Suspended : पुलिस महानिरीक्षक के शहडोल आईपीएस प्रमोद वर्मा के द्वारा 26 अक्टूबर को एक आदेश जारी करके का०वा० निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है।

क्या लिखा है आदेश में

दिनांक 25.10.2025 की रात्रि लगभग 00:30 से 00:40 बजे के बीच श्री अमनदीप सिंह छाबड़ा, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर के निवास स्थान पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने की घटना घटित हुई ।

उक्त घटना माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के निवास स्थान पर घटित होने पर व उसके संबंध में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित न करने से थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होती है। अतः का०वा० निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध किया जाता है।

TI Suspended : पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ने टीआई को किया निलंबित जानिए कारण

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनूपपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।