MP News : झाबुआ जिले के 8 गांवों में सिंचाई परियोजना के तहत लगभग 24 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 8 बैराज डेम के भूमि पूजन आयोजन में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की अनुपस्थिति व ग्राम भगोर की नेगडि नदी पर भूमिपूजन आयोजन में सांसद गुमान सिंह डामोर के 2 घंटे देरी से आने की बात पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया भड़क गए,भाजपा पर आरोप लगाते हुए विधायक भूरिया ने कहा कि आदिवासियों के विकास कार्यों में भाजपा वालों को कोई रुचि नहीं है… प्रशासन के निमंत्रण पर वे समय पर आ गया थे लेकिन 2 घंटे इंतजार के बाद ना ही मंत्री आए… लंबे इंतजार के बाद सांसद गुमान सिह और भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया वहां पहुंचे और भूमि पूजन किया.. इस दौरान विधायक भूरिया ने दावा किया कि यह जो विकास कार्य विराज भूमि पूजन हो रहे हैं यह कमलनाथ के सरकार के समय हमारी मांग पर कमलनाथ जी ने यह विकास कार्य सगशन किया था।
भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि बराज निर्माण से पलायन की मुख्य समस्या खत्म होगी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2024 तक नर्मदा जी का पानी झाबुआ तक पहुंचाएंगे,उन्होंने विधायक भूरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री जी व्यस्तता की वजह से आयोजन में सम्मिलित नहीं हो पाए मैंने भी लेट आने सूचना दी थी,सांसद के कहा कि कांतिलाल भूरिया के पास कोई काम नही है वे दिन भर घर बैठे रहते हैं…उक्त बैराज के विकास कार्य में कमलनाथ का कोई लेना देना नहीं 15 महीने की कांग्रेस सरकार में कांतिलाल भूरिया ने एक कील भी ठोकी हो तो वे बता दे,कांतिलाल और कांग्रेस सिर्फ एक ही कला में माहिर है,झूठ बोलना ओर गुमराह करना।