सागर के वृंदावन वार्ड क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी और फरार हो गया,टक्कर के बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनको मौत हो गयी,गोपालगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है,
हादसे में मृत हुए बुजुर्ग की पहचान गोपालगंज निवासी दुर्गा प्रसाद रैकवार उम्र 55 साल के रूप में हुई,जो मंदिर से लौट कर अपने घर जा रहे थे तभी बंगाली काली तिराहे पर पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार क्र.MP13ZV4899 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोपेड सवार सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा कर कार के नीचे आ गया। जिसके बाद कार चालक ने कार रोकी और फिर कार में सवार युवकों के उतरने के बाद बुजुर्ग को करीब लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वही कार में सवार दो युवक कार से बाहर उतरे लेकिन बाद में वह भी मौके फरार हो गए। घटना के बाद तत्काल आस-पास मौजूद लोग मोपेड सवार को अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और फरार कार सहित चालक की तलाश शुरू कर दी है।














