उमरिया जिले के करकेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम हड़हा की माध्यमिक विद्यालय में दर्जनों छात्राओ के द्वारा विद्यालय के हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्राओं का आरोप है कि कोई पहला मामला नहीं है कई बार सर के द्वारा हमे बैड टच किया गया है।
और जब मामले में हेड मास्टर की मनमानी बढ़ने लगी तो छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया और आज 30 जनवरी की सुबह से ही स्कूल परिसर में परिजनों का जमवाड़ा लगा हुआ है हेड मास्टर दलील पर दलील देते जा रहे हैं।
मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें छात्राएं कहती हुई सुनी जा सकती है कि आपने कई बार हमारे ऊपर हाथ रखा है और हम सब शिकायत करेंगे आपकी। बड़ी बात यह है कि हेड मास्टर महोदय जब बच्चियों से बात कर रहे हैं तो बहुत ही निम्न स्तर की भाषा का उपयोग वीडियो में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आरोपी हेड मास्टर गणेश त्रिपाठी का कहना है कि जब स्कूल में बच्चियों झाड़ू लगा रही थी। तो मैं कमर के ऊपर हाथ लगा करके बच्चियों को कहा कि अब बस करो झाड़ू मत लगाओ बस इतना ही मैंने टच किया था।
इस मामले में जब बीआरसी करकेली विनय चतुर्वेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला प्रशासनिक है इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ही कोई कार्रवाई कर पाएंगे।
इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैं स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी में हूं लेकिन मामला मेरे संज्ञान में आया है इस मामले की मैं विधिवत जांच करवाऊंगा।









