उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर एक बार फिर दलाली का मामला सामने आया है । इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालु की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है । पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है । साथ ही इस बार महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन ऐसे दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है ।
दरअसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन आए एक परिवार के साथ एक पंडित ने भस्म आरती की परमिशन कराने और गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर रुपए ले लिए थे । लेकिन रुपए देने के बावजूद भी श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन नहीं हो पाए थे । बाद में श्रद्धालु द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक को शिकायत करने के बाद संबंधित पंडित के खिलाफ महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में जोधपुर निवासी ईशा शर्मा अपने परिवार के साथ भस्म आरती दर्शन के लिए पहुँची थी । इस दौरान ईशा से शिव शर्मा नामक एक पंडित ने भस्म आरती की परमिशन करवाने और गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर 4300 सौ रुपए ले लिए थे । तड़के जब दर्शनार्थी गर्भगृह में जाने के लिए 1500 सौ रुपए की लाइन में लगे तो मंदिर समिति के कर्मचारियों ने उनसे 1500 सौ की रसीद मांगी । श्रद्धालु ने बताया कि उन्होने दर्शन के पैसे पंडित शिव शर्मा को दिए है ।
इसके बाद इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ । बाद में श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को शिकायत की, जिसके आधार पर प्रशासक सोनी ने श्री महाकाल मंदिर प्रशासन की और से महाकाल थाना पुलिस को पत्र भेज कर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है । इस पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी करने का उल्लेख किया है ।
महाकाल प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक इस मामले में भस्म आरती में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है । यदि कर्मचारीयों संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हे भी नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी
वहीं महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के मुताबिक आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । पुलिस के मुताबिक भस्म आरती की दलाली के मामले में शिव शर्मा का पहले भी नाम आ चुका है ।