बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में चलाये जा रहे विशेष गस्ती अभियान के तहत दिनांक 05 / 02 / 2023 को वन परिक्षेत्र धमोखर बफर के धौरखोह वृत्त की दुब्बार बीट में वनगस्ती के दौरान एक चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा उससे एक मोटर साइकिल एवं मोबाइल जप्त किया गया है।
आरोपी का नाम संजय यादव सा. सलैया है 04 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये जिनकी तलास की जा रही है। आरोपियों के विरुध्द वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। मृत चीतल के शव का पोस्ट मार्टम उपरांत सक्षम अधिकारी के समक्ष शव को जलाकर नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें : बाँधवगढ़ में पकड़े गए 02 शिकारी