MP News : अनुपपुर जिले में अपनी मांग को लेकर एक ग्रामीण ने अजीबो गरीब विरोध किया, लंबे समय से मुआवजा की मांग को लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहे एक ग्रामीण ने कफन पहन कर कलेक्टर कार्यालय के सामने लेट कर अनोखा विरोध जताया,
अनूपपुर जिले के ग्राम बेलिया निवासी शिवाकांत मिश्रा के खेतिहर जमीन में शासन द्वारा पिपरिया जलाशय कें लिये जमीन अधिग्रहण कर लिया, लेकिन आज तक उन्हें उनके जमीन का मुआवजा नही मिला , अब जब उनके नातिन की शादी है तो उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। जिससे वे मुआवजा के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे 73 वर्षीय शिवाकांत थक हांर कर जीते जी कफन पहन लिया, और कफ़न पहन कर कलेक्टर कार्यालय के सामने लेट कर अनोखा विरोध कर रहे है ।
वही इस पूरे मामले में संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी ने कहा कि मामले के संबंध में संबंधित विभाग से बात किया जा रहा है की किन कारणों से अभी तक भुगतान नहीं हुआ है उसके बाद ही आपको बता पाएंगे।