Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की मौजूदगी में हुआ हवाई पट्टी का शिलान्यास

Content Writer

whatsapp

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई पट्टी में आयोजित रीवा एयरपोर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। और इसके बाद मुख्यमंत्री महिला सम्मेलन में भाग लिया। एयरपोर्ट निर्माण की कुल लागत 239 करोड़ 95 लाख रूपये है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण तथा 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके साथ-साथ महिला सम्मेलन का आयोजन किया है।

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय रीवा प्रवास के दौरान 747.51305 करोड़ रूपये की लागत के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 603.423 करोड़ रूपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन और 144.09002 करोड़ रूपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान 71 करोड़ रूपये के नवनिर्मित 2000 लीटर उत्पादन क्षमता के दुग्ध भवन, 1.0323 करोड़ रूपये से शा. हाई स्कूल समान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 65.6252 करोड़ रूपये से जल जीवन मिशन के तहत 156 योजनाओं, 4.3 करोड़ रूपये से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड घटक अन्तर्गत निर्मित 65 खेत तालाब व 8 अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ। इसके साथ ही देवखर से जवा, सगरा से पड़रा, पथरहा से रघुराजगढ़, रघुनाथगंज से तेंदुआ, सेनुआ से फूलकरण सिंह, जोधपुर से देवतालाब व्हाया इटहा, मनकहरी से कुशहरा, नवागांव से दुगोली, आबी तिवनी महमूदपुर से पटना बैकुण्ठपुर, रीवा बीड़ा सेमरिया मार्ग के 28/10 किमी टमस नदी में पुल तथा रीवा बकिया सेमरिया मार्ग के 26/4 किमी में निर्मित टमस नदी पर पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । समारोह में 39.95 करोड़ रूपये के रीवा एयरपोर्ट के साथ ही 48.1 करोड़ से पी.के. सीएम राइज स्कूल, 38.1 करोड़ से सिरमौर सीएम राइज स्कूल, 38 करोड़ से रायपुर कर्चुलियान सीएम राइज स्कूल, 35.7 करोड़ से डभौरा सीएम राइज स्कूल, 40.7 करोड़ से मनगवां सीएम राइज स्कूल, 11.07 करोड़ से रीवा में बनने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन, 7.96 करोड़ से हनुमना के तहसील भवन, पुर्नघत्वीकरण योजनान्तर्गत 65 करोड़ रूपये से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों के लिये आवास, हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर में पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत 94.833 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों, 29.61 करोड़ से विश्वविद्यालय एवं बोदाबाग रोड में सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाई ओवर पुल के तृतीय लेग का निर्माण, 1.31 करोड़ से एसडीएम भवन सिरमौर व 1.24 करोड़ से उप तहसील भवन डभौरा तथा 0.76 करोड़ से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड अन्तर्गत मऊगंज व हनुमना में बनने वाले दो कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP News रीवा
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!