MP Crime News : दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP Crime News : दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

MP Crime News : पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति को मारी गोली,, गंभीर हालत में कैलारस अस्पताल लेकर आए परिजन,, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,, गब्बर सिंह सिकरवार को 5 राउंड गोली लगी,घटना की सूचना मिलते ही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

MP Crime News : पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति को मारी गोली,, गंभीर हालत में कैलारस अस्पताल लेकर आए परिजन,, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,, गब्बर सिंह सिकरवार को 5 राउंड गोली लगी,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौजूद,पुलिस मामले की जांच में जुटी,, आरोपी मौके से हुए फरार, मुरैना जिले के कैलारस थाना इलाके के हटीपुरा रोड में आज दोपहर 12 से 1 के बीच का मामला.

यह भी पढ़ें : यात्री बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग

सोमवार की दोपहर कैलारस थाना क्षेत्र के हटीपुरा फौजी ढाबा के पास से गुजर रहे 50 वर्षीय अधेड़ गब्बर सिंह की आधा दर्जन लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. मरणासन्न अवस्था में गब्बर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी 8 माह से जेल तोड़कर फरार हैं तथा एक आरोपी की हाई कोर्ट द्वारा जमानत खारिज कर दी गई थी. घटना का कारण पुरानी रंजिश है और उक्त आरोपी पूर्व में गब्बर के बड़े भाई की भी हत्या कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार गब्बर सिंह पुत्र धर्म सिंह सिकरवार 50 वर्ष निवासी पचेखा अपने गांव से एक अन्य साथी के साथ भैंस को लेकर किरावली गांव की तरफ पैदल जा रहा था, तभी खेत के पास कुछ हमलावर दिखे और गब्बर और उसके साथी दोनों भागने लगे, तभी बाइक से आए हमलावरों ने गब्बर के पैर में गोली मार दी, जिससे वह खेत में गिर पड़ा और उसके हमलावरों ने उसकी छाती में 2 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई | सूचना मिलने पर परिजन मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल लाने की ज़िद पर गब्बर को मुरैना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां पर मृतक के पुत्र मानवेंद्र सिंह सिकरवार ने पत्रकारों को बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वालों में राहुल सिकरवार सोनू और सत्यवान, महावीर  सिंह, बृजभान सिंह, विक्की पुत्र महावीर, संदीप पुत्र राजवीर शामिल है.

 

Road Accident in Umaria : बारातियों से भरी बस ने उमरिया में छात्रा को मारी ठोकर,गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

1 अगस्त 2020 को उक्त आरोपी मानवेंद्र के ताऊ पदम सिंह की भी हत्या कर चुके हैं और 8 माह पहले सोनू और सत्यवान जेल तोड़कर भागा था, वही राहुल सिकरवार भी फरार चल रहा था. राहुल की जमानत न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई थी. मानवेंद्र के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तमाम बार कैलारस थाना प्रभारी को कहा गया, परंतु वह उन्हीं को धमकाता रहा और कोई कार्यवाही नहीं की. थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटित हुई है. फिलहाल सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी पहुंच गए और मृतक के परिवार को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया है. मृतक के शव का पीएम करा कर लाश परिजनों को सौंप दी गई है तथा गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि मृतक पक्ष एवं हमलावर पक्ष परिवार के ही लोग हैं और दोनों ही परिवारों में जमीन तथा वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है, इसके कारण अनेक हत्याएं हो चुकी हैं.

MP Crime : नदी में पुल के नीचे मिली पत्थर से बंधी हुई युवती की लाश पुलिस ने जारी किया इश्तेहार

Article By Aditya

follow me on Facebook

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!