आदिवर्त गाँव : खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

आदिवर्त गाँव : खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित

Editor

whatsapp

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने खजुराहो (Khajurah) में सांस्कृतिक गांव ‘आदिवर्त: जनजातीय एवं लोक कला राज्य संग्राहालय’ (Adivart Gaanv)का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा की आप कलाकार भाई-बहन तो सारी दुनिया का गम दूर करने वाले लोग हैं। ये कला, संस्कृति, नृत्य, परंपरा, इसको जीवित रखने के लिए आपको प्रणाम करता हूं। आदिवर्त अद्भुत कला है।

देखिए वीडियो 

यह भी पढ़ें : Harsh Firing :कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फ़ायरिंग से हुई एक व्यक्ति की मौत

खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित
Photo : Social Media

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आगे कहा जनजातीय समुदाय की कला, संस्कृति, खानपान, रहन-सहन, वेशभूषा सब अद्भुत है। इस कला को हमें पूरी दुनिया को दिखाना है, इसलिए खजुराहो को चुना है, क्योंकि यहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की हमारी उमरिया की बहन जोधईया बाई (Jodhaiya Bai) को इस साल पद्मश्री (Padam Shree)से सम्मानित किया जायेगा। आपका अभिनंदन करता हूं और हमारे कलाकारों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।

खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें : न्यायालय के सामने ही पकाता था मिलावटी तेल से खाना 1 वर्ष के कारावास हुआ दंडित

जनजातीय कलाकरों के वित्तीय सहायता में किया गया ईजाफा

आर्थिक रूप से कमजोर जिन कलाकारों ने साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है उन्हें अभी 800 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी, इसे बढ़ाकर 5000 किया जाता है। साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाले कलाकारों के निधन पर इनके परिवारों को 3,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। कला के प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अलग-अलग स्थानों पर बुलाने पर जो रु.800 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है, अब इसे बढ़ाकर रु.1500 और प्रतिदिन मिलने वाले रु.250 के भत्ते को बढ़ाकर रु.500 प्रतिदिन कर दिया जायेगा।

खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

Article By Aditya

follow me on Facebook

 

Adivart Gaanv CM Shivraj Singh Chauhan Jodhaiya Bai khajuraho Padam Shree आदिवर्त गाँव छतरपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!