KolMahaKumbh : आज 24 फरवरी की दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से सतना आये, हवाई पट्टी में आयोजित शबरी माता जयंती पर कोल महाकुंभ में शामिल होकर सभा को संबोधित किया, अपने उद्बोधन में जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोल जनजाति के लोगों को अपनी योजना के जरिए लुभाते हुए दिखे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी मोड़ में नज़र आये, अमित शाह अपने उद्बोधन में 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए मध्यप्रदेश के जनजाति कोल समाज से साथ मांग लिया.
वीडियो में सुनिए क्या कहा गृहमंत्री अमित शाह ने
केंद्र और प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार
इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज उद्घाटन कार्यक्रम में अमित शाह ने बिना नाम लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के एक नेता का बार-बार बयान आ रहा है कि वह मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएंगे, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि इस बार दो तिहाई बहुमत से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.
507 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
चुनावी साल के चलते अमित शाह का सतना दौरा पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ दिखा, हवाई पट्टी में आयोजित शबरी माता जयंती जनजाति पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में अमित शाह ने करीब 507 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया और शाम को कृपालपुर जाकर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और लोकार्पण किया, अमित शाह सतना के मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं से आकर्षित होकर अपने भाषण में जमकर तारीफ भी की.
आज रात सतना में ही रुकेंगे अमित शाह
अमित शाह आज 24 फरवरी की रात सतना के एक निजी होटल में विश्राम करेंगे और सुबह 25 फरवरी को विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिए भारी पुलिस बल शहर में तैनात किया गया है।