Shorts Videos WebStories search

थाना परिसर में हो गई बड़ी चोरी की वारदात खर्राटे भरती रह गई पुलिस

Content Writer

whatsapp

जिले की पुलिस जनता तो दूर खुद पुलिस महकमे की एफ आई आर लिखने में भी बेहद सुस्त है। मामला  शाजापुर जिले के सुंदरसी पुलिस थाने का है। यहां सरकारी जमीन पर बने पुलिस थाना के पुराने भवन से पांच चंदन के बेशकीमती पेड़ रात को तस्कर काट कर ले गए। पुलिस ने 7 दिन बीतने के बाद भी मामले को दबाए रखा है।

सुंदरसी पुलिस थाना के पास बने पुराने पुलिस थाना भवन में सालो पुराने चंदन के कई पेड़ लगे हुए हैं। करीब 7 दिन पहले अज्ञात लोग पुलिस थाने के अंदर घुसे और कटर मशीन से पांच पेड़ काटकर बेशकीमती चंदन अपने साथ ले गए। बाकी झाड़ियां और कचरा अब भी पुराना पुलिस थाना में पड़ा है।

इस बारे में पुलिस थाना सुंदरसी के प्रभारी रत्न सिंह परमार ने कहा कि जांच कर रहे हैं। दो छोटे छोटे पेड़ कटे हुवे मिले है उधर कोई भी पुलिसकर्मी इस बारे में खुलकर जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ। हैरत की बात तो यह है कि पुलिस थाना के हेड मुहर्रिर, हंड्रेड डायल के वाहन चालक और थाने के पुलिस प्रभारी घटनास्थल से 20 मीटर दूर ही रात को सोते हैं।

इन्हे मशीन की आवाज तक नहीं आई और चोर थाने के अंदर घुस कर चंदन के पेड़ चोरी कर ले गए। फिलहाल इस मामले में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है। बहरहाल ये घटना सुंदरसी पुलिस पर रहीम के दोहे की तरह फिट बैठ रही है.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शाजापुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!