मृतक के बगल में रखा हुआ मिला था कट्टा हत्या या आत्महत्या जांच में उलझी पुलिस
होली मिलन समारोह के समापन के दौरान गोली चलने से युवक की मौत का मामला धनपुरी थानां क्षेत्र में गरफन्दीया में सामने आया था। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है थी कि युवक ने कनपटी में देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली ,जिससे उसकी मौत हो गई , इस मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य सहित अन्य लोगो को पूछताछ के लिए थाने ले गई है ,जहां पूछतांछ जारी है। अब पुलिस फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहा , फारेंसिक रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने खुद को गोली मारी थी या फिर किसी अज्ञात ने गोली मारी है ।
यह भी पढ़ें : हैवानियत की हदें पार तीन साल की मासूम का दुष्कर्म उपरांत घोटा गला
जनपद सदस्य से की जा रही हैं पूछताछ
धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम गरफन्दीया में जनपद सदस्य ने एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया था , ऐसे बताया जा रहा हैं की समारोह समापन के दौरान बेमहौरि के रहने वाले जितेंद्र सिंह मौके पर पहुचा और देशी कट्टा से पहले हवाई फायर किया, ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक खुद को गोली मार ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुच कर मार्ग कायम कर पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य सहित अन्य लोगो से पूछताछ के लिए थाने ले गई है ,जहां पूछतांछ जारी है। अब पुलिस फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहा , फारेंसिक रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने खुद को गोली मारी थी या फिर किसी अज्ञात ने गोली मारी है ।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री की कार जप्तकर दर्ज की एफआईआर
क्राइम सीन देख उलझी पुलिस
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक कह रहें हैं की घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएं गए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया हैं दरअसल युवक की गोली लगने के तुरंत बाद ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर और पुलिस अधीक्षक शहडोल घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया था जिसमे आत्महत्या की बात पुलिस के गले नही उतर रही है,क्राइम सीन में मृतक के बगल में कट्टा रखा हुआ मिला हैं,और कई ऐसे अहम् बिंदु हैं जो मामले को आत्महत्या की वजाय सनसनीखेज वारदात की ओर ले जा रहा है,अब पूरा का पूरा दारोमदार फोरेंसिक जाँच पर निर्भर है लेकिन एसपी शहडोल दावा कर रहे हैं की रिपोर्ट हमे घटना की सच्चाई की ओर ले जाएगी और मामला क्लियर हो पाएगा.
यह भी पढ़ें : रंग में भंग : होली मिलन के दौरान गोली लगने से युवक की मौत