आधुनिक भारत में जिस तरह से सोशल मीडिया का चलन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं इससे पुलिस की मुश्किलें भी बढती जा रही हैं क्योकि अपराध अब सिर्फ सुनसान सड़कों पर ही घटित नही हो रहा हैं वल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(Social Media Plateform) अब लोगो के विश्वव्यापी मेंल जोल बढ़ाने माध्यम के साथ साथ अपराध घटित होने का प्लेटफॉर्म भी बनता जा रहा हैं, मध्यप्रदेश में कई ऐसे मामले आएं हैं जब इस प्लेटफॉर्म में घटित हुए अपराध से अंजान पुलिस को जब तक इसकी जानकारी लग पाती थी तब तक प्रदेश के किसी हिस्से में बलवा और आगजनी की घटनाएँ घटित हो चुकी होती थी.लेकिन अब अपराध के बदलते ट्रेंड के साथ साथ अब मध्यप्रदेश पुलिस भी अपने आप को अपडेट कर रही है.
यह भी पढ़ें : पति पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम जानिए क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया लैब का शुभारंभ
सुधीर सक्सेना, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में दिनांक शहडोल जोनांतर्गत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय शहडोल जोन में सोशल मीडिया लैब का शुभारंभ डी. सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक और प्रतिमा एस. मैथ्यू, सहायक पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन की मौजूदगी में किया गया.
यह भी पढ़ें : शातिर कोल माफिया पुलिस की मुस्तैदी को भी दे रहे हैं धता चोरी छिपे हो रहा अवैध उत्खनन
“डिजिटल वॉचडॉग” की भूमिका में काम करेगी सोशल मीडिया लैब
डी. सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन ने कहा की शहडोल संभाग के तीनो जिले शहडोल,अनुपपुर और उमरिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एंटी सोशल तत्वों (Anti-Social Elements ) की 24×7 अति आधुनिक गहन डिजिटल निगरानी एवं विश्लेषण सोशल मीडिया लैब (Social Media Lab)आधुनिक डिजिटल संसाधनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “डिजिटल वॉचडॉग” (Digital WatchDog) का काम करेगा। यह संदेहास्पद, अवांछनीय और समाज में प्रशांति भंग करने की आशंका युक्त सोशल मीडिया पोस्टों को चिन्हित एवं विश्लेषित कर स्थानीय पुलिस को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचना देगा।
यह भी पढ़ें : Umaria Crime : काला जादू के शक में उतारा था मौत के घाट हुआ गिरफ्तार
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद
इस उद्घाटन कार्यक्रम में सोशल मीडिया लैब प्रभारी अंकिता सुल्या, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल एवं अन्य सदस्य सउनि परवेज खान, आरक्षक गौरव सिंह, आरक्षक धर्म सिंह एवं आरक्षक रविकांत दोहरे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारी जिनकी उपस्थित रही स्टेनो मनोज कुमार साहू, सूबेदार ( अ ) आर.पी. द्विवेदी, उनि(अ) अमर सिंह, सउनि (अ) अभिषेक कछवाहा, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक श्रवण तिवारी, प्रधान आरक्षक श्रीकांत चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक श्याम मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक सर्वजीत सिंह, आरक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी, आरक्षक भीखम सिंह, आरक्षक विनीत द्विवेदी, आरक्षक चालक उमेश सिंह, आरक्षक रंजीत राजपूत, आरक्षक शिवनंदन सिंह एवं आरक्षक चालक जस्टिन टोप्पो ।
यह भी पढ़ें : मात्र 2 घण्टे में सोमिल को कोतवाली पुलिस ने कटनी जिले से किया दस्तयाब