देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में किसानों की बेचैनी बढा दी है बता देंन शिवपुरी में हुई बारिस के दौरान जमकर ओलावृष्टि हुई है साथ कि किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने
एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला pic.twitter.com/C4j4IwWEAb
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 18, 2023
शिवपुरी जिले कई जगह बारिस सहित ओलावृष्टि हुई है। जिसके चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। खनियाधाना तहसील के लहर्रा में ओलावृष्टि की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें गांव की सड़कें व खेत पर सफेद वर्फ़ की चादर बिछ गई है।
यह भी पढ़ें : शिकारी खुद हो गया शिकार
ग़ौरतलब है कि बीते रोज मौसम विभाग ने जिले हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। इज़के बाद जिले की बैराड़, खनियाधाना, नरवर, करैरा और कोलारस में वारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई है। अंचल में कई जगह चने के आकार के ओले गिरे हैं।
यह भी पढ़ें : नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
सबसे ज्यादा ओलावृष्टि खनियाधाना तहसील के लहर्रा गांव में देखने को मिली। अंचल में हुई वारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि अब भी किसानों के खेतों में मसूर, धनिया सहित सरसों की फसल खड़ी या कटी पड़ी है। किसानों ने फसलों में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार
- घर के आँगन में ही जला दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला
- जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन