लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है,टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की बडी कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ डाॅ. अर्चना राजपूत 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया गिरफ्तार, क्लीनिक की सील खुलवाने के नाम पर क्लीनिक संचालक से 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी, बाद में 25 हजार रूपये में मामला तय हुआ था, जिसे आज 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा कार्यालय में बीएमओ डाॅ. अर्चना राजपूत को रंगे हाथों 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये किया गया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें :
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
- चमकुली नदी के किनारे मिली लाश कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब
टीकमगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में पदस्थ बीएमओ डाॅ. अर्चना राजपूत को आज लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी मंजू सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मवई गांव निवासी डॉ. नीलेश विश्वकर्मा पलेरा ब्लाक के महेवा गांव में प्राइवेट क्लीनिक संचालित करते है, जिसे निरीक्षण दौरान बीएमओ द्वारा सील कर दिया गया था और उसे खुलवाने के एवज में बीएमओ डॉ. अर्चना राजपूत द्वारा 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत क्लीनिक संचालक डॉ. नीलेश विश्वकर्मा द्वारा लोकायुक्त सागर से की गई थी, जिसकी लोकायुक्त विभाग द्वारा तस्दीक कराये जाने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त पुलिस सागर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यालय में शिकायतकर्ता डाॅ.नीलेश विश्वकर्मा से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये लोकायुक्त पुलिस सागर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा की बीएमओ डॉ. अर्चना राजपूत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
- पढ़िए कार में बैठे सख्स को कुत्ते ने किया गंभीर घायल
- 2 माह के बच्ची की टेड्डी नहलाने के दौरान हुई मौत
- 3 बच्चों को लेकर मां कुएं में कूदी डूबने से तीनों बच्चों की मौत
- तोते की गुमशुदगी का लगा इस्तेहार बताने वाले को मिलेंगे 1000