Shorts Videos WebStories search

New Challan Rules: बाइक चलाने के दौरान आधी बाह की शर्ट पहनने पर कटेगा चालान ? जानें नियम

Content Writer

whatsapp

New Challan Rules In India:  यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए यह तो हर कोई जनता हैं पर असल में क्या आप को वास्तव में यातायात के नियमों की पूरी जानकारी हैं तो शायद ही आप हाँ कहें क्योकि हममे ज्यादातर लोगो को यातायात के नियमों की पूरी जानकारी नही है,जानकारी के आभाव में अक्सर लोग गलत जानकारियों का शिकार हो जातें हैं,अगर आप किसी गलत जानकरी का शिकार नही होना चाहते हैं तो आप तक पहुचने वाली हर जानकरी को फॉलो करने से पहले उसकी पुष्टि करना बहुत जरुरी है,यातायात नियमों को लेकर सोशल मीडिया में कई भ्रामक जानकारियों को लोग बिना सोचें समझे तेजी के साथ शेयर करते हैं जिन्हें पढकर लोग इन भ्रामक जानकारियों के शिकार हो जाते है.

कुछ लोगों का मानना ​​है कि आधी बाह की शर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों का चालान काटने का नियम है. जबकि हकीकत में ऐसा कोई नियम नहीं है। मौजूदा मोटर व्हीकल एक्ट में आधी बाह की शर्ट पहनने वाले बाइकर्स के चालान का प्रावधान नहीं है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी दी है. 2019 में एक ट्वीट में उनके कार्यालय ने इस संबंध में स्पष्ट किया था कि आधी बाजू की कमीज पहनने वाले चालकों का चालान नहीं काटा जाता है।

यह भी पढ़ें :Zee ने बीच मझदार में छोड़ा साथ तो ददन बने पत्रकार पोहा वाला

नितिन गडकरी के कार्यालय से एक ट्वीट में लिखा गया है, “नया मोटर वाहन अधिनियम (जो लागू है और 2019 में पेश किया गया था) में आधी बाजू की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान नहीं है।” आपको बता दें कि गर्मियां आ रही हैं ऐसे में कई लोग आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर कभी कोई आपसे आधी बाजू की शर्ट में बाइक चलाने का चालान काटने को कहे तो आप नितिन गडकरी के ऑफिस से उन्हें ये ट्वीट दिखा सकते हैं.

https://twitter.com/OfficeOfNG/status/1176758281127071745?t=XZLWK1WKghcMoaQZSijZ4A&s=19

खैर, इसके अलावा हमारा सुझाव है कि यदि आप सड़क पर मोटर वाहन चलाते हैं तो आपको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। कार चलाते समय सीट बेल्ट और बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। ऐसा करने से आप अपनी बेहतर सुरक्षा कर पाएंगे। साथ ही बहुत अधिक खर्च न करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें : बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा

Artical by Aditya

Follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News New Challan Rules
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!