25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मामा मामी दर्शन यात्रा : 250 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मामा मामी के दर्शन करने भोपाल रवाना हुआ जत्था

मामा मानी दर्शन यात्रा : वैसे तो आपने कई यात्राओ के बारे में सुना होगा भक्तजन कोई माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए पैदल निकलता है तो काई साईं दरबार जाने के लिए पैदल निकलता है अपनी मन्नत ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मामा मानी दर्शन यात्रा : वैसे तो आपने कई यात्राओ के बारे में सुना होगा भक्तजन कोई माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए पैदल निकलता है तो काई साईं दरबार जाने के लिए पैदल निकलता है अपनी मन्नत पूरी करने के लिए लेकिन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक एसी यात्रा का शुभारम्भ प्रदेश के रोजगार सहायकों ने किया किया हैं जिसमे वो किसी देवी देवता नही बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के दर्शन करने के लिए मामा मामी दर्शन यात्रा का आगाज किया हैं.

नरसिंहपुर जिले से निकली मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा नर्मदापुरम शुक्रवार की शाम पहुंची। यात्रा देर शाम शहर में प्रवेश होती हुई नर्मदा के सेठानी घाट पहुंची। जहां करीब दो हजार रोजगार सहायकों ने मां नर्मदा की महाआरती कर प्रार्थना की कि अपने संकल्प में उन्हें सफलता मिले। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह उनकी पीड़ा को समझकर उनकी मांगों को पूरा करें। आपको बता दें कि रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन द्वारा शासन से काफी समय से मांग की जा रही है, पर आज तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से ग्राम रोजगार सहायक की मांगों पर विचार नहीं किया गया।

जानकारी के मुताबिक 23 हजार रोजगार सहायक प्रदेश संगठन के आव्हान पर 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे। ग्राम रोजगार सहायक की मांगे नहीं माने जाने से इस बार रोजगार सहायकों ने मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा की शुरुआत की। नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष प्रकाश कौरव के नेतृत्व में नरसिंहपुर से 24 मार्च को रोजगार सहायक पैदल भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा 5 अप्रैल को भोपाल पहुंचेगी। पैदल यात्रा में सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, हरदा, बैतूल, सीहोर, रायसेन जिले के भी रोजगार सहायक शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी के उमरिया में फूटा धर्मपरिवर्तन का भांडा, पीड़ितों की जुबानी सुन काप जाएगी आपकी रूह

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!