सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे के लगभग भोपाल से बीना की ओर जा रही ट्रेन से सौंठिया गेट के नजदीक एक युवक कूद गया। उसके साथ मौजूद उसका दूसरा साथी भी कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद तुरंत ही एम्बूलेंस को सूचना देकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर हालत के चलते एक युवक को भोपाल रेफर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के 12 नंबर बस स्टाप पर रहने वाले 20 वर्षीय शांतनु पुत्र विनोद मालवीय अपने साथी यश शर्मा के साथ भोपाल से गंजबासौदा की ओर जा रहे थे। शाम साढ़े चार बजे के लगभग जब ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर लगने वाली थी, उसकी गति कुछ कम हुई थी। तभी सौंठिया गेट के नजदीक शांतनु चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं, इसके अलावा हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं।
शांतनु को कूदता देख यश शर्मा भी उसके पीछे कूद गया। हालांकि उसे मामूली खरोच आई। दोनों युवको के गिरने की जानकारी वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जिला अस्पताल को दी। एम्बूलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शांतनु के सिर में गंभीर चोट होने के कारण सिटी स्केन कराकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहीं देर रात मेडिकल कालेज से शांतनु को भोपाल रेफर कर दिया गया। सिविल लाइन पुलिस इस मामले में घायल के साथी यश से बातचीत कर मामले की जांच में जुटी है।