मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश (MP Weather Update) होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में आज बादलों की गर्जना और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में नमी के साथ हवा चलने का दौर जारी है. जिससे प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। राजधानी भोपाल,विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम,बैतूल,हरदा,बुरहानपुर,खंडवा,उज्जैन,शाजापुर,अनुपपुर,शहडोल,उमरिया,डिंडोरी,कटनी,जबलपुर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला,बालाघाट,पन्ना,दमोह,सागर,छतरपुर,टीकमगढ,निवाड़ी में बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
ज्ञात हो कि कल छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट,बुरहानपुर,खंडवा,भोपाल,नर्मदापुरम और बैतूल में में बारिश की सूचना मिली थी. हालांकि राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन अन्य जिलों में भी तापमान बढ़ रहा है। शुक्रवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। राज्य के कई हिस्सों में तेज धूप खिली, तो कुछ जगहों पर बारिश हुई।