25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

250 नग प्रतिबंधित आनरेक्स कफ सिरफ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के  कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के  कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उपनिरी दीपक सिहं बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी माड़वास उनि केदार परौहा सहित टीम ने 250 शीशी अवैध नशीली कफ सिरफ कीमती 37500 के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

 मुखविर सूचना पर मड़वास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मड़वास मस्जिद रोड स्थित गोदाम में दो व्यक्ति अवैध नशीली कफ सिरफ विक्री हेतु रखे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये मुखविर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई ग्राम मड़वास मस्जिद रोड स्थित गोदाम पहुंचकर घेराबंदी करने पर दो व्यक्ति मिले एक व्यक्ति मझिगवा एवं दूसरा मड़वास का निवासी है.

उक्त संदेहियो से उनकी तलासी व गोदाम की तलाशी ली गई तो 250 शीशी अवैध नशीली कफ सिरफ आनरेक्स विंगस कम्पनी की कीमती 37500 रुपये का पाया गया एवं उक्त आरोपियों के कब्जे से रेडमी कम्पनी का मोबाइल कीमती 5000 रुपये एवं ईको 215 की पैड का मोबाइल कीमती 1000 रुपये एवं सेमसंग कम्पनी का मोबाइल कीमती 6000 रुपये कुल कीमती 49500 रु का जप्त किया जाकर धारा 8/21,8/22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम का अपराध कायम  किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Article By Dharmendra Sahu

error: NWSERVICES Content is protected !!