जिला कांग्रेस ने अपील की है कि यह घेराव जनता का गंभीर जन समस्याओ को लेकर है। सभी सामाजिक संगठन साथी जनता समस्याओ को लेकर सामने आये। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस जिले में बिजली पैदा हो रही है जमीन पानी जिले से ली जा रही बदले हमे प्रदूषण मिल रहा है जबकि जिले का हक बनता है कि जिले को रियायती और अतिरिक्त बिजली मिले घेराव इस बात की भी है।
कांग्रेस ने आगे आरोप लगाया कि आज अनाप-शनाप बिजली बिल दिये जा रहे है।गांव के गांव की बिजली काटी जा रही जो बिल नियमित चुका रहे है और जिन्होने दस बारह हजार रुपए जमा करके TC कनेक्शन लिये हुये है उनके भी बिजली काट दी गई इस तरह बिजली विभाग का तानाशाही रवैया चल रहा है। दूसरी ओर खासकर करकेली ब्लाक के अधिकांश अर्थात सैकडों गांव पीने के पानी के लिए तरस रहे है तीन–चार किमी दूर पहाडों से नीचे उतर कर बूंद बूंद सहेज कर पीने केलिए पानी लाते है।ऐसा दुर्भाग्य हालात इस विकास खण्ड का है। कांगेस बताया कि 20/4/23 को उमरिया कलेक्टर कार्यालय का घेराव जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी उमरिया के नेतृत्व में किया जाएगा.