मंदिर के गर्भगृह मे फिर शुरू हुआ श्रद्धालुओं का प्रवेश,1500 की रसीद का वितरण श्रद्धालुओं के लिए फिर किया गया शुरू ,2 व्यक्ति जा सकेंगे 1500 की रशीद पर,8 दिन बाद पुनः बहाल की गई यह व्यवस्था ।
यह भी पढ़ें : विधायक नारायण त्रिपाठी बनाएगें नई पार्टी जानिए क्या होगा पार्टी का नाम कितने सीटों पर उतारेंगे उमीदवार कब तक हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था में फिर एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें लगभग 1 सप्ताह से मंदिर के गर्भगृह में लगे आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक को हटाते हुए सुबह से फिर 1500 की रसीद के माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्भग्रह में प्रवेश दिया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत
जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक जीवन मोगी ने बताया कि उज्जैन में आयोजित सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के कारण मंदिर के गर्भग्रह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश 3 से 10 अप्रैल तक वर्जित कर दिया गया था । लेकिन यह कथा समाप्त होते ही मंगलवार सुबह से 1500 की रसीद कटवाकर मंदिर के गर्भग्रह में होने वाले प्रवेश को फिर से शुरू कर दिया गया है । आज से गर्भग्रह में शुरू हुए प्रवेश के बाद श्रद्धालु खुश नजर आए ।
यह भी पढ़ें
- एमपी में आग का तांडव घर बन स्मशान 3 बच्चे सहित 4 चौपाओ की मौत
- तेज रफ़्तार का कहर चालक की मौत चार घायल
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें एसपी ने दिए आदेश जानिए क्यों ?
- स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट पहने देख मरीजों और उनके परिजनों के छूटे पसीने