25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

PM Modi in Rewa : इस विशेष दिन पीएम मोदी पहुंचेगे रीवा प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी माहौल काफी दूर हैं लेकिन भाजपा पूरी तरह से मिशन 2023 लग चुकी है. विन्ध्य क्षेत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी माहौल काफी दूर हैं लेकिन भाजपा पूरी तरह से मिशन 2023 लग चुकी है. विन्ध्य क्षेत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा (PM Narendra Modi in Rewa) पधार रहे हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव और आनंद का विषय है। पंचायत राज दिवस पर हो रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि तथा जन-प्रतिनिधि सम्मिलित हों। जन-कल्याण और विकास के लिए क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में प्रदेश की उपलब्धि को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi in Rewa) की 24 अप्रैल को प्रस्तावित रीवा यात्रा के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में हुई बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की बैठक और पेयजल आदि की संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था की जाए। जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में कार्यक्रम होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी (PM Narendra Modi in Rewa) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही प्रदेश को बड़ी सौगात के रूप में जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन और प्रदेश में विकसित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!