25.1bhopal

---Advertisement---

एमपी के शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दिया इस्तीफा जानिए वजह

खाकी पहनने का हर युवा स्वप्न देखता है लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल में एक साथ 07 खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिस आरक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इन जवानों को शिक्षक के रूप में दूसरी सरकारी नौकरी मिल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

खाकी पहनने का हर युवा स्वप्न देखता है लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल में एक साथ 07 खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिस आरक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इन जवानों को शिक्षक के रूप में दूसरी सरकारी नौकरी मिल गई है। इस्तीफा देने वाले जिले के सात पुलिस आरक्षकों में एक आरक्षक ऐसा भी है जो कि संविदा वर्ग तीन की दस साल की नौकरी करने के बाद वहां से इस्तीफा देकर पुलिस में आया था।पुलिस आरक्षकों के वेतन ग्रेड पे 1900 रुपए है, शिक्षक वर्ग तीन का 2400 रुपए है।

यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत

इस लिहाज से पुलिस की नौकरी से ज्यादा वेतन शिक्षक को मिल रहा है।शिक्षक को सप्ताह में केवल 6 दिन की नौकरी करनी होती है। रविवार को अवकाश घोषित रहता है। इसके अलावा शनिवार व अन्य त्योहार के समय भी विद्यालयों में अवकाश रहता है। जबकि पुलिस विभाग में अवकाश नाम की चीज नजर नही आती।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने जानकारी देते हुए बताया कि सात जवानों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है। इन सभी की नियुक्ति शिक्षा विभाग में हुई है। आवेदन मिलने के बाद नियम के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

error: NWSERVICES Content is protected !!