सीधी-सिंगरौली जिले में प्रस्तावित गोंड सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत गोपद नदी पर दो बैराज क्रमशः सोनगढ़ बैराज एवं गोतरा बैराज, दो पम्प हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे सीधी एवं सिंगरौली जिले के कुल 130 ग्रामों की कुल 33000 हे. कृषि क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। परियोजना की कुल अनुबंधित लागत 745 करोड़ रुपये है। योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2025 है। गोतरा बैराज का निर्माण सीधी जिले में गोपद नदी पर ग्राम हरदी के निकट किया जाना है जिसकी लागत रूपये 387 करोड़ रुपये आंकलित है। बैराज की लंबाई 3180 मीटर, ऊंचाई 16 मीटर, उक्त बैराज से 107 ग्रामों (सीधी के 75 गांव एवं सिंगरौली के 32 गांव) की कुल 19615 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगभग 55 हजार किसानों को आधुनिक सिंचाई पद्धति (फब्बारा सिंचाई) उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कृषक अपनी भूमि पर दोहरी फसल लेकर उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे और जिले का सिंचाई प्रतिशत भी बढ़ेगा। उक्त परियोजना से 19 मेगावाट विद्युत उत्पादन एवं नल जल योजना के तहत 11.40 मिलियन घन मीटर पीने का पानी भी आस-पास के ग्रामों को उपलब्ध होगा। लाभान्वित ग्रामों में मुख्य रूप से गोतरा, हडवार, हिनौता, जोवा, जुनार, मड़वास, महखोर, मझगंवा, कमछड़ पैपखरा, कोलगढ़ आदि हैं।
साथ ही 58.42 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने 432.40 लाख रूपये लागत के सिरौला से जोवा रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग, 609.52 लाख रूपये लागत के नेबूहा कोठार से जमुआ नंम्बर 2 पहुंच मार्ग, 272.90 लाख रूपये लागत के सुलखान से सिलवार से गिजवार व्हाया बड़ेरा टोला पहुंच मार्ग, 284.01 लाख रूपये लागत के मुख्य मार्ग से ताल विद्यालय तक पहुंच मार्ग, 277.05 लाख रूपये लागत के मुख्य मार्ग ठोगा मैरहा टोला जमुआ नम्बर 2 पहुंच मार्ग, 125 लाख रूपये लागत के बेलहा बांध हेतु नहर निर्माण पार्ट-4, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम उमरिया ब्लाक कुसमी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवास गृह का निर्माण, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम पतुलखी ब्लाक सिहावल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवास गृह निर्माण, 426.98 लाख रूपये लागत के शासकीय महाविद्यालय सिहावल में 06 अध्ययन कक्षों का निर्माण, 402.78 लाख रूपये लागत के अमहवा से सतनरा पहुंच मार्ग, 455.83 लाख रूपये लागत के बढ़ौरा राष्ट्रीय राजमार्ग-39 बनिया टोला से करगिल पहुंच मार्ग, 194.96 लाख रूपये लागत के करौदिया उत्तर टोला सीएमआईटी कालेज से करौदिया दक्षिण टोला मोरीसन स्कूल पहुंच मार्ग, 294.39 लाख रूपये लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग-39 उपनी से उत्तर टोला पहुंच मार्ग, 181.83 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत खैरा प्रधानमंत्री सड़क से बेलहा चंदिन मंदिर होकर तालाब तक मार्ग, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम गांधीग्राम ब्लाक सीधी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच निर्माण एवं 48.68 लाख रूपये लागत के आजीविका भवन निर्माण रघुनाथपुर सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 24.39 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 1436.36 लाख रूपये लागत के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला सीधी चिकित्सालय में 100 बिस्तरीय एम.सी.एच. विंग के भवन का निर्माण कार्य, 175 लाख रूपये के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चमराडोल के नवीन भवन, 73.87 लाख रूपये लागत के हायर सेकेंडरी स्कूल चकडौर में लैब भवन निर्माण, 38.81 लाख रूपये लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी से नगन्ना रोड, 194.33 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत बड़ागांव हनुमान मंदिर डिहुली खास मेन रोड़, 117.17 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत माटा में केरही रोड़ तक, 44.44 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा अंतर्गत चैहानन टोला से शेर मार्ग के चैनेज क्र. 980 एवं 1200 मीटर पर क्रस डैनेज कार्य, 63.96 लाख रूपये लागत के एप्रोच रोड निर्माण करमाई जंगल चौकी से रामलखन के घर तक, 48 लाख रूपये लागत के कोल्हुआ मुख्य मार्ग से जमतिहवा टोला पहुंच मार्ग एवं पुल पुलिया निर्माण, 51.72 लाख रूपये लागत के सुदूर सड़क निर्माण प्रधानमंत्री सड़क मुख्य नहर से हरिजन बस्ती मड़वा, 51.16 लाख रूपये लागत के ग्रेवल रोड बोकरो से चैहानी लम्बाई 3 कि.मी. ग्राम पंचायत कोबरो, 63.87 लाख रूपये लागत के पड़खुरी 588 में यू.पी. नहर से सार्वजनिक गौशाला तक एप्रोच रोड, 17.55 लाख रूपये लागत के पड़खुरी 587 भमरहा टोला से खोटौहा पहुंच मार्ग निर्माण, 24.86 लाख रूपये लागत के मौरा माध्यमिक शाला से गडिया टोला आदिवासी बस्ती पहुंच मार्ग एवं 38.047 लाख रूपये लागत के गौशाला निर्माण बघउ ग्राम पंचायत बघउ का लोकार्पण किया।
Article By Dharmendra Sahu