बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हाल ही में घोषणा कर मैहर सहित विन्ध्य क्षेत्र वासियों को सन्देश दिया था कि संतो का आदेश हुआ है इसलिए मई के माह में होने वाली कथा अब विधानसभा चुनाव के बाद जनवरी में की जाएगी,कथा रद्द करने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर कई आरोप प्रत्यारोप भी लगे और लोग उनसे पूछने लगे की किन संतो के आदेश से आपने कथा मैहर वाली रद्द कर डी है.
लेकिन अब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की दूसरी एक और कथा भी रद्द हो गई है आपको बता दें की कल शनिवार को प्रयागराज में अतीक ओर असरफ की हमलावरों के द्वारा सूट किए जाने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. आपको बता दें की उत्तरप्रदेश के जनपद कानपुर देहात के तहसील मैथा के ग्राम रंजीतपूरा में स्थित पवन तनय आश्रम में दिनांक 17.04.2023 से 21.04.2023 तक कथा का आयोजन होना था,लेकिन प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संवेदनशीलता, उत्तर प्रदेश में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया सहिता प्रभावी होने तथा जन सामान्य की सुरक्षा तथा पुलिस बल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अग्रिम आदेशों तक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम, छतरपुर मध्य प्रदेश का प्रस्तावित हनुमंत कथा का कार्यक्रम स्थगित किया गया है.