गर्मी आते ही जिले में पानी पर हा-हा कार शुरू हो गया है और पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेसी प्रजापति घर के बाहर लगे नल में पानी भर रहा था तभी पड़ोस के ही 2 लोग आए और उसको पानी भरने से मना करने लगे जिसको लेकर देखते ही देखते विवाद हो गया और दोनों युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जब भाई को बचाने बहन पहुंची तो दूसरे पक्ष की महिलाएं भी आ गई और उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी दो महिला और दो पुरुषों ने मिलकर भाई बहन की लाठी-डंडों और लात घूसो व जूते चप्पल से बेरहमी से मारपीट की.
जिसके बाद किसी तरह हंड्रेड डायल को फोन लगाया गया मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने मामले को शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है घटना में दोनों भाई बहनों के हाथ पैर और सिर में चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।