धार जिले के सरदारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरदारपुर के कांग्रेसी पार्षद सहित 3 युवकों की मौत हो गई , जिसके बाद क्षेत्र में मातम की लहर दौड़ गई , प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा घटनाक्रम रात 3:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है जब धार की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी।
उक्त हादसे में सरदारपुर के दो तथा राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई , मृतकों में सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष तथा राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकर राठौड़ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस एवं स्थानीय लोगों को लगते ही रात में ही सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेडा टीआई प्रदीप खन्ना सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे ओर क्षेत्र वासियों की मदद से ट्राले में पीछे फंसी कार से शवों को बाहर निकाला गया , शवो को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां चिकित्सकीय खानापूर्ति के बाद मृतको के शवों को परिजनों को सौंपा जावेगा , वहीं घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया था तथा पुलिस में दोनों ही वाहनों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है , लोगों के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि ताले में घुसी कार के परखच्चे उड़ गए जिसे देख हर कोई सिहर उठा था , वहीं युवाओं की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है..