अस्पताल के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर संचालक ने एक मरीज को एक्सपाइरी डेट का इंजेक्शन थमा दिया।मरीज ने घर जाकर जैसे ही इस इंजेक्शन को तोड़कर सिरिंज में भरने भरते समय एक्सपायरी डेट पर नजर चली गई।इंजेक्शन फरवरी 2023 मैं ही एक्सपायर हो चुका था।जिसके बाद पीड़ित ने बीएमओ पोरसा को लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी सरकारी दवाएं बेचते पकड़ा गया था मेडीकल संचालक
मुरैना जिले में सिलावली मंदिर का पुरा निवासी जनक सिंह ने बताया कि उसने अस्पताल के सामने श्रद्धा मेडीकल स्टोर से एमवीआइ ड्रग का इजेक्शन खरीदा था। लेकिन मेडिकल संचालक ने उसे एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन दे दिया। जिसका बिल भी नहीं दिया गया। यह बता दें कि यह मेडिकल स्टोर पूर्व में सरकारी दवाएं बेचते हुए भी बीएमओ ने पकड़ा था तब बीएमओ ने आलाधिकारियों की ओर प्रस्ताव भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
उससे पहले ही जनक सिंह ने देखा कि यह इंजेक्शन एक्पायरी डेट का है। उसने इसे संभाल कर रख लिया। इसके बाद उसने बीएमओ नीरज शर्मा से लिखित में आवेदन देकर शिकायत की। जिस पर बीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई करने बात की है।