गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट में लगाया गया था दाव
देश में चल रहे आईपीएल क्रिकेट में आनलाईन सट्टे के कारोबारियों तक पहुंची पुलिस, बीते कई दिनों से आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था, यह सट्टे का कारोबार बांधवगढ़ स्थित एक निजी एक रिसोर्ट में संचालित हो रहा था, मुखबिर की सूचना पर मानपुर पुलिस ने दबिश देते हुए 6 आरोपियों सहित 30 लाख 71000 ऑनलाइन बुकिंग के साथ 55 लाख रुपए का मशरू का सहित दर्जन भर मोबाइल और टीव्ही स्क्रीन व अन्य सामग्री जब्त की है॥
इन दिनों देश में चल रहे चल रहे क्रिकेट को देखने के साथ साथ कुछ लोग इसे कमाई का जरिया भी बना रहे हैं, जिसके लिए हर गेंद और चौके छक्के पर लाखों रुपए लगाये जाते हैं, इसी तरह के एक कारोबार को पुलिस ने पकड़ा है, मामले में एडीजीपी शहडोल रेंज ने पत्रकारों को बताया कि नेशनल पार्क बांधवगढ़ में संचालित वाइल्ड टाईगर रिसोर्ट के एक कमरें आनलाईन सट्टा खिला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मानपुर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 6 लोगों सहित लाखों रुपए के मोबाइल फोन और टीव्ही स्क्रीन, व अन्य सामग्री जब्त की है, वहीं मामले में आधी रात हुई इस कार्यवाही से बांधवगढ़ में संचालित होटलों में हड़कंप मच गया है॥ पुलिस आज इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड मिलेगी।
पढ़िए प्रेस रिलीज