कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि शासकीय अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 30 अप्रैल को पोर्टल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थें । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आवेदनो की ऑनलाईन प्रविष्टि की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होने के कारण 30 अप्रैल रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्ट की जाएगी।कलेक्टर उमरिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद , नगर परिषदो से कहा है कि 30 अप्रैल रविवार को ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए जाने हेतु आयोजित शिविरों को जारी रखा जाए।
यह भी पढ़ें : MP COVID UPDATE: एमपी में 24 घंटे में मिले 75 नए मरीज,बदलते मौसम में बढ़ रहा वायरल फीवर मास्क लगाने अपील जारी
28 से 30 अप्रैल तक विशेष शिविरों का आयोजन
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अन्तर्गत आवेदिकाओं से आवेदन प्राप्त करने हेतु 25 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक समय प्रातः 10 बजे तक शायं 07 बजे तक नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नगर पालिका परिषद पाली, नगर परिषद मानपुर, नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड स्तर पर तथा जनपद पंचायत करकेली, जनपद पंचायत मानपुर तथा जनपद पंचायत पाली के ग्राम स्तर पर शिविरों का अयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : नही मिले विधायक जी तो बंगले के सामने चपका दिया पर्चा जानिए क्या है पूरा मामला
कलेक्टर ने कहा कि कम उपलब्धि वाले वार्डो तथा कम उपलब्धि वाली ग्राम पंचायतो मे 28 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष शिविरों का आयोजन करवाते हुये प्रत्येक शिविर में पूर्व से संलग्न अधिकारी / कर्मचारियों के अतिरिक्त एक अन्य अधिकारी / कर्मचारी की ड्यूटी लगाते हुये आवेदन भरवाने की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शेष शिविर पूर्वानुसार आयोजित रहेंगें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि 30 अप्रैल 2023 तक कोई भी पात्र आवेदिका आवेदन करने से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ें : जोहिला डैम में मिली तैरती हुई लाश आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस
आज तक भरे गए 102843 आवेदन पत्र
जिले मे 28 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 102843 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 38979 , जनपद पंचायत मानपुर में 35715, जनपद पंचायत पाली में 12273 , नगर पालिका परिषद पाली में 3145, नगर पालिका परिषद उमरिया में 4195 , नगर परिषद चंदिया में 2677 , नगर परिषद मानपुर में 3306 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 2553 आवेदन पत्र भरे जा चुके है।
यह भी पढ़ें : MP COVID UPDATE: एमपी में 24 घंटे में मिले 75 नए मरीज,बदलते मौसम में बढ़ रहा वायरल फीवर मास्क लगाने अपील जारी