उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम चरगवां में आज एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गई दरअसल एक बन्द कमरे में पति और पत्नी थे जब आज सुबह काफी देर तक दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा देखा तो पति की लाश मिली वही पत्नी अचेत अवस्था मे पड़ी हुई थी।
घटना स्थल पर दीवार में लिखा मिला है कि
घटना की सूचना पुलिस को दी गई घायल महिला को जिला चिकित्सालय उमरिया में प्राथमिक ईलाज के लिए भर्ती कराया गया वही मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।बताया जा रहा है कि ग्राम लोढ़ा निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल देर रात शामिल होने के लिए अपने ससुराल ग्राम चरगवां पहुँचा था लेकिन बन्द कमरे में युवक मृत अवस्था मे मिला और पत्नी घायल अवस्था मे मिली। पुलिस विवेचना में जुटी हुई है कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है और उसकी पत्नी कैसे घायल हुए है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया का कहना है कि उक्त मामले में की सूचना पंचायत के सरपंच के द्वारा मिली है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची तो देखा कि 24 वर्षीय शिवम बैगा कमरे में मृत अवस्था मे पड़ा था और पत्नी अचेत अव्यवस्था में पड़ी हुई थी, घायल पत्नी को जिला चिकित्सालय उमरिया प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया है प्राथमिक जांच में पत्नी आपसी विवाद की कुछ बात बता रही है लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है घटना की जांच की जा रही है शीघ्र पता चलेगा किसी शिवम बैगा के साथ आखिर क्या हुआ, शिवम भाई का उमरिया के पास ग्राम लोढ़ा का निवासी है और शादी में शामिल होने के लिए अपने ससुराल ग्राम चरगवां गया हुआ था। घटना की रात पति पत्नी कमरे में थे और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद आपस में कुछ विवाद हुआ हो लेकिन जांच के बाद ही घटना की असल सच्चाई सामने आएगी।