विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 8 मई की सुबह तडके 18 बारहसिंघों को मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में शिफ्ट किया गया इसके पहले 19 बारहसिंघे पहले खेप में 26 मार्च को 11 नर और 8 मादा बारहसिंघों को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया था अब बांधवगढ़ में बारहसिंगा की कुल संख्या 37 हो चुकी है. कुल 100 की संख्या में बारहसिंघा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) से बांधवगढ़ राष्ट्रिय उद्यान लाए जाने का प्लान है जिसमे अभी 63 लाए जाने शेष है.
यह भी पढ़ें : Mating Season of Peacock : देखिए वीडियो मोरनी को रिझाने मोर पंख फैलाएँ आए नजर मोरनियों ने नही डाला दाना
इस बार भी जिन 18 बारहसिंगा को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया है जिनमे 16 मादा और 2 नर है इन्हें भी बोमा कैप्चरिंग तकनिकी के माध्यम से एक बड़े वाहन में शिफ्ट करके लाया है.वही इस बार लाए गए बारहसिंघों में एक बात और खास है,इस बार जिन 18 बारहसिंघो को लाया गया है उनमे Age Composition का विशेष ध्यान रखा गया है. भिन्न भिन्न उम्र के बारहसिंगा बांधवगढ़ की आबोहवा से अगले 3 साल तक परिचित होने के लिए बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर ज़ोन में बने इनक्लोजर (बाड़े) में रखा जा रहा है. बाड़े में एसी भी व्यवस्था की गई है की कोई भी हिंसक वन्यजीव इसके अंदर प्रवेश न कर सके.
यह भी पढ़ें : मौत पर इंसानों की तरह शोक मनाते हैं हाथी, बांधवगढ़ से तस्वीरें आई सामने
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Resrve) की विशेष टीम 7 मई की देर शाम को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) से रवाना हुई और 7 और 8 मई की दरमियानी रात 2 बजे सभी 18 बारहसिंगा को मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा