पिछले 24 घण्टो के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर एवं सागर और भोपाल संभाग के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई,शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा,अधिकतम तापमान इंदौर, उज्जैन एवं सागर संभाग के जिलों में काफी बढ़े शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
रीवा संभाग के जिलों में एवं निवाड़ी,अनूपपुर,सागर,शहडोल, टीकमगढ़ और छत्तरपुर में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे से हवाएं चलेगी
वही सिवनी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, सिवनी में अल्पकालिक ओलावृष्टि ,गरज चमक के 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से हवाएं चलेगी।
साथ ही रीवा संभाग के जिलों में एवं निवाड़ी,अनूपपुर, सागर,शहडोल,टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी,रायसेन,ग्वालियर, विदिशा,नर्मदापुरम, नीमच और मंदसौर जिले में वर्षा होगी या गरज चमक के साथ बौछार हो सकती है।
ओलावृष्टि एवं वज्रपात की दौरान रखिए सावधानियां।
घर के अंदर रहे।
खिड़कियां और दरवाजे बंद करें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय में जाए पेड़ों की शरण ना लें।
कंक्रीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें।
इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले।
उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।