व्यापार

Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आभूषण बाजार में सोने की कीमत 61,000 रुपये से नीचे आ गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है

    RNVLive

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आभूषण बाजार में सोने की कीमत 61,000 रुपये से नीचे आ गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है। चांदी की कीमत 2,755 रुपये की गिरावट के साथ 72,040 रुपये पर बंद हुई।

 सोने के भाव में रही गिरावट

कल सोने की कीमत रु। 61,585 बंद हुआ था। आज सोने की कीमत 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,964 रुपये पर बंद हुई। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 568 रुपये गिरकर 55,843 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

BJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिए गए हैं। 24 कैरेट 10 ग्राम से लेकर 14 कैरेट सोने तक के सोने के रेट टेबल में दिए गए हैं। इसके साथ ही एक किलो चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। सर्राफा बाजार में यह 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी की कीमत है।

 ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)6096461585-621
Gold 995 (23 कैरेट)6072061339-619
Gold 916 (22 कैरेट)5584356411 -568
Gold 750 (18 कैरेट)4572346188-465
Gold 585 ( 14 कैरेट)3566336027-364
Silver 99972040 Rs/Kg74795 Rs/Kg-2,755 Rs/Kg

 इस वर्ष गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

जानकारों के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 64,000 रुपये के पार जा सकती है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने की कीमत ऊंची रह सकती है और कीमत 64,000 रुपये को छू सकती है. अब देखना यह होगा कि साल 2023 में यह कितनी जल्दी इस स्तर पर पहुंचेगा।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker