Shorts Videos WebStories search

बांधवगढ़ के 37 बारहसिंघो में से एक मादा बारहसिंगा की हुई मौत बताया गया यह कारण

Content Writer

whatsapp

आज दिनांक 13 मई को मगधी स्थित बारासिंघा बाड़े के निरीक्षण के दौरान एक मादा बारासिंघा लगातार एक ही स्थान पर बैठी देखी गई। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर सुधीर मिश्रा, उपवनमंडलाधिकारी धमोखर डा. नितिन गुप्सा वन्यप्राणी चिकित्सक एवं दीपक राज प्रजापति वन परिक्षेत्र अधिकारी मगधी मौके पर पहुंचे निरीक्षण के दौरान मादा बारासिंघा मृत पाई गई। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें :बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा

पोस्टमार्टम में मादा बारासिंघा तीन से चार माह की गर्भवती पाई गई। मृत्यु का प्राथमिक कारण दाएं कंधे में नर बारासिंघा के सींग द्वारा कारित गहरे घाव एवं उसके कारण हुआ संक्रमण प्रतीत होता है। विस्तृत जांच हेतु विसरा भेजा जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार बारासिंघा एवं गर्भ को जला कर नष्ट किया गया। ज्ञातव्य है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिनांक 26.03.2023 को 19 बारासिंघा एवं 7 मई को 18 बारासिंघा कान्हा टाइगर रिजर्व से लाकर मगधी स्थित बाड़े में छोड़े गए है। उक्त मृत बारासिंघा 7 मई को लाये गए बारासिंघा में से एक है।

यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ पहुचें 18 बारहसिंघा कुल संख्या हुई 37 दूसरी खेप में रखा गया है Age Composition का ध्यान

Article By Aditya

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।