क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
शराब की तस्करी में लगे शातिर घोड़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश नित नए नए तरीकों को ईजाद करते हैं वही मध्यप्रदेश के बैतूल में शराब तस्करी का एक नया तरीका सामने आया हैं,शराब तस्करों ने शराब तस्करी में जानवरों को भी शातिर बना दिया है,रेट और ईटों के परिवहन में लगे घोड़ों को अब शराब तस्करी के लिए उपयोग में लिया जा रहा हैं और इनकी पीठ पर शराब की बोतले लादकर शराब की तस्करी की जा रही है. बैतूल मुलताई थाना क्षेत्र में एक युवक 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को देखकर लेट जाते हैं घोड़े
शराब तस्करी में जिन घोड़ों का उपयोग में लिया जा रहा है वो पुलिस को देखते ही मालिक के इशारे पर लेट जाते हैं और पुलिस के आगे निकलते ही फिर खड़े होकर निकल पड़ते हैं इन घोड़ो को इस तरह से ट्रेंड देखकर पुलिस भी हैरान रह गई फिलहाल पुलिस ने सभी घोड़ों को मुलताई के प्रभात पट्टन थाना चौकी में लाकर बांध ली है.