सराफा व्यवसाई से बस में सफर के दौरान नशीली दवा चाय में मिली पिलाकर 32 लाख के जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आज इस बड़ी चोरी का खुलासा एसपी गुरुकरन सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया।
यह भी पढ़ें : सहकारिता कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन मुंडन कराकर सरकार का जताया विरोध
नर्मदापुरम जिले के माखनगर निवासी अभिलेन्दु सामंत 45 वर्ष 1 मई 2023 एवं 2.05.2023 की दरम्यानी रात को भोपाल से करीब 600 ग्राम स्वर्ण आभूषण भोपाल से माखनगर बस से ला रहे थे।इसी दौरान नादरा बस स्टैंड से एक युवक सराफा व्यवसायी के बाजू में बैठ गया और उन्हें रास्ते मे नशेली दवा मिली चाय पिला दी।जिससे सराफा व्यवसायी बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : तहसीलदार का बाबू को 50000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने मौका पाकर नर्मदापुरम ओबरब्रिज पर जेवरात से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया।सराफा व्यवसायी ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : Nautapa 2023: इस साल इस दिन से शुरू होगा नौतपा जाने इसका ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण
एसडीओपी पराग सैनी ने आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीमें गठित की।टीम ने भोपाल,इटारसी, जबलपुर,चित्रकूट,झांसी एवं शिवपुर में आरोपी की तलाश की।फिर भोपाल के ग्राम अरहेड़ी थाना अयोध्या नगर निवासी आरोपी रघुराज पिता चतुर सिंह का पता चला,इसी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें : शराब की तस्करी में लगे शातिर घोड़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुकरन सिंह एसपी नर्मदापुरम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व से कई थानों में अपराध दर्ज है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किये गए 32 लाख के जेवरात बरामद किए है।इस घटना का खुलासा एसपी गुरुकरन सिंह ने आज पत्रकारवार्ता में किया है।
यह भी पढ़ें : See Vedio : घोडें को पसंद नही आई गाने की धुन देखिए फिर घोड़े ने क्या किया दुल्हे के साथ ?