मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।58 सेकंड के यह वीडियो में 7 से 8 लोग दो दो युवकों की लात घुसा और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक कार शोरूम का बताया जा रहा है जिसमें शिवपुरी जिले के रहने वाले दिलीप मिश्रा अपने मित्र के साथ किया शोरूम पर अपनी गाड़ी की सर्विस कराने आए थे गाड़ी की सर्विस ठीक से ना होने पर दिलीप मिश्रा ने जब वर्कशॉप मैनेजर से शिकायत दर्ज कराई तो इस बात को लेकर वहां के कर्मचारी दिलीप मिश्रा और उसके दोस्त के साथ झगड़ा करने लगे। और बाद में लात घुसा और बेल्ट से वर्कशॉप कर्मचारियों ने सर्विस कराने आए युवकों से बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके बाद फरियादी युवक झांसी रोड थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.