25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

14 माह के बच्चे का अपहरण एसपी ने संभाला मोर्चा

14 माह के बच्चे का अपहरण,मौ थाना पुलिस ने रात भर चलाया इलाके में सर्चिंग अभियान,घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भिंड मनीष खत्री ने खुद सँभाला मोर्चा,   भिंड जिले के भिण्ड-पडरया गाँव की घटना,भारी पुलिस बल ने रात भर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

14 माह के बच्चे का अपहरण,मौ थाना पुलिस ने रात भर चलाया इलाके में सर्चिंग अभियान,घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भिंड मनीष खत्री ने खुद सँभाला मोर्चा,   भिंड जिले के भिण्ड-पडरया गाँव की घटना,भारी पुलिस बल ने रात भर की ग्रामीण इलाके की सर्चिंग,सुबह तड़के जीवित खेत मे पड़ा मिला 14 माह का बच्चा।एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद

यह भी पढ़ें : महिला की गला रेत कर हत्या कमरे में मिली खून से सनी हुई लाश

अपडेट

प्रयान्स नामक 14 महीने के बच्चे का हुआ कल शाम अपहरण,रतीराम नामक बच्चे के पिता ने मौ थाना पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने की बच्चे की तलाश शुरू,मामला एसपी मनीष खत्री के संज्ञान में आते ही पुलिस हुई अलर्ट,एसपी देर रात भारी पुलिस बल के साथ खुद पहुँचे मौके पर,रात भर चलाया गया इलाके में सर्चिंग अभियान,एसडीओपीगोहद थाना,गोहद चौराहा थाना प्रभारी भी पहुँचे सर्चिंग के लिए,सुबह खेत मे जीवित पड़ा मिला प्रयान्स नामक बच्चा,रात में करीब 10 घण्टे चलाया सर्चिंग अभियान,मौ थाना क्षेत्र के पडरया गाँव की घटना।

यह भी पढ़ें : बस और कंटेनर में हुई भिडंत 4 की मौत 14 घायल जानिए कहा का है मामला

 

error: NWSERVICES Content is protected !!