मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों को तोहफा मिलने वाला है। पुलिस विभाग बड़े पैमाने पर तदर्थ पदोन्नति (एडहाक प्रमोशन )के लिए कमर कस रहा है। एडहाक प्रमोशन देने के लिए पुलिस रेगुलेशन -72 में संशोधन किया गया है। एएसआई से एसआई और एसआई से कार्यवाहक इंस्पेक्टर।
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दो हाईलेवल कमेटी बनाई है. जिसमे एडीजी, एससीआरबी सहित दो अफसर कमेटी में सदस्य बनाए गए हैं. बनाई गई है साथ ही कमेटी एडहाक प्रमोशन के मामले में सिफारिश करेगी. जानकरी यह भी आ रही है कि एडहाक प्रमोशन देने के लिए पुलिस रेगुलेशन-72 में बदलाव किया गया है. साथ ही एडीजी जी जनार्दन और चंचल शेखर कमेटी एडहाक प्रमोशन पर फैसला करेंगे.